8अगस्त को अलग-अलग लाइनों पर तीन-तीन घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।
डीके निगम संवाददाता
शिकारपुर। उपभोक्ताओं को बिजली बाधित होने की सूचना दी गई है। एक्शन मनीष मथुरीया ने बताया है कि आठ अगस्त को 33/11 के.वी. विद्युत केंद्र शिवाली पर एक नं. 5 एम. बी.ए. परिवर्तन की प्रोटेक्शन तथा बी.सी.बी. मरम्मत हेतु विद्युत आपूर्ति दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 15:00 तक तथा दो नं. पांच एम. बी.ए. परिवर्तन की प्रोडक्शन तथा बी.सी.बी. मरम्मत हेतु विद्युत आपूर्ति दोपहर 15:00 से शाम 18:00 बजे तक बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं को इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।