Sunday, July 27, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCR27 जुलाई को मैराथन में दौड़ेगा गाजियाबाद, करेगा हरियाली के प्रति जागरूक...

27 जुलाई को मैराथन में दौड़ेगा गाजियाबाद, करेगा हरियाली के प्रति जागरूक -अतुल वत्स, उपाध्यक्ष जीडीए

 सिटी फारेस्ट ,राजनगर एक्सटेंशन से कल सुबह होगी मैराथन की शुरुआत- अतुल वत्स
गाजियाबाद-
पर्यावरण के प्रति लोगों मे जागरूकता लाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण  द्वारा 27 जुलाई दिन रविवार  को सुबह 5:30 बजे से आयोजित करने जा रहा है जिसे लेकर शुक्रवार को प्राधिकरण द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ! प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्राधिकरण उपाध्यक्ष  अतुल वत्स एवं प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह ,अपर सचिव  प्रदीप कुमार सिंह एवं सहायक अभियंता  रुद्रेश शुक्ला
ने इस मैराथन की जानकारी एवं पूरे आयोजन की तैयारियो एवं रूपरेखा को पत्रकारों के समक्ष रखा !
रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद’ थीम के अंतर्गत होने वाली इस मैराथन का संदेश साफ है अब गाजियाबाद सिर्फ विकास के नाम पर नहीं, हरियाली के नाम पर भी दौड़ेगा। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की प्रेरणा और पर्यावरण के प्रति समर्पित दृष्टिकोण से यह आयोजन आकार ले रहा है ! जनपद की सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों, व्यावसायिक संगठनों, वेलनेस क्लबों और युवाओं में इस मैराथन को लेकर भारी जोश है !प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए गए मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के अलावा शहर के सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है जिनके पास प्राधिकरण की टीम ने पहुंचकर निमंत्रण पत्र दिया ! आयोजन में हिस्सा लेने वाले अतिथियों और प्रतिभागियों को टी -शर्ट के वितरण की !
कुछ इस तरह है प्रस्तावित रूपरेखा…..
वहां मौजूद प्राधिकरण उपाध्याय अतुल वत्स एवं सचिव राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रूप रेखा के अनुसार सिटी फॉरेस्ट में प्रातः 5 बजे से जुम्बा और भांगड़ा का कार्यक्रम रखा गया है और प्रातः 5:30 बजे से 21.1 किलो मीटर की हाफ मैराथन दौड़ की शुरू आत होगी , 10 किलों मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा प्रातः 5:45 बजे से रखने का तय किया गया है जबकि 5 किलो मीटर की दौड़ का आयोजन प्रातः 6:15 बजे से किया जायेगा। इसी तरह 3 किलो मीटर की फन दौड़ प्रातः 6:30  बजे से होगी । प्रातः 8:30 से 9:00 बजे के बीच एक दौड़, एक पेड माँ के नाम से वृक्षारोपण का कार्यक्रम  प्रस्तावित किया गया है । प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि चूकि  28 जुलाई को  विश्व  प्रकृति संरक्षण दिवस है, इसको ध्यान मे रखते हुए  आयोजित होने वाली ‘ ग्रीनाथाॅन ‘ की थींम ” रन फाॅर ग्रीन गाजियाबाद के मद्देनजर ही हॉल में टी- शर्ट के कलर और लोगो को अंतिम रूप दिया गया !
इस मैराथन की शुरुआत सिटी फारेस्ट से की जाएगी जो  एलीवेटेड रोड होते हुए मार्ग तय किया गया है। इस दिवस पर हिंडन नदी के किनारे पौधे भी लगाए जाएंगे। इस मैराथन से प्रत्येक उम्र के लोग जुडे सकें इसके लिए इसे चार अलग श्रेणियों में रखा गया है, अर्थात 21.1 किलो मीटर,10 किलो मीटर, 5 और 3 किलो मीटर फन रन।
मैराथन में हिस्सा लेने वालों को किया जाएगा पुरस्करित, विजेताओं को मिलेगी धनराशि…
प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि
मैराथन में हिस्सा लेने वालों को टी शर्ट,मैडल तथा सार्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे।  मैराथन में विजेताओं को नगद धनराशि से भी सम्मानित किया जाएगा, 21.1 किलो मीटर मैराथन में विजेता महिला एवं  पुरुषों को 21 हजार की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ साथ प्रथम रनर को 11 हजार एवं द्वितीय रनर को 5100 रूपए  एवं 10 किलो मीटर की मैराथन में विजेता महिला एवं पुरुषों   को 11 हजार एवं प्रथम रनर को 5100 और द्वितीय रनर को 3100 एवं 5 किलो मीटर की मैराथन में विजेता महिला एवं पुरुषों  को 5100 तथा प्रथम रनर को 3100 और द्वितीय रनर को 2100 नगद धनराशि  से सम्मानित किया जाएगा।
उपाध्यक्ष के साथ जीडीए  अधिकारियों ने किया टी-शर्ट एवं लोगो का अनावरण….
प्राधिकरण उपाध्यक्ष चतुर्वेदी वर्ष प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह एवं मौजूद अन्य अधिकारियों द्वारा ग में प्रतिभागियों को दिए जाने वाले शर्ट और लोगो का अनावरण किया गया ! इस वर्ष पहली बार सभी प्रतिभागी एक समान एक रंग की शर्ट पहन कर दौड़ेंगे जिस पर रन पर गाजियाबाद अंकित होगा जो शहर की एकता संकल्प और हरियाली के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक बनेगा !
उपाध्यक्ष ने कहा कि गाजियाबाद जैसे शहरी और औद्योगिक जिले के लिए यह आयोजन केवल दौड़ नहीं बल्कि एक जन संकल्प है प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा का आने वाली पीढ़ियां को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देने के लिए ।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img