किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
—
किसानों को खाद, बिजली, पानी के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन, डीएम ऑफिस पर की नारेबाजी
डीके निगम
बुलंदशहर । खरीफ की फसलों की बुआई के सीजन में किसानों को आ रही समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राज्यपाल के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कांग्रेस ने बिजली, पानी और खाद की पूरे प्रदेश में व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की। साथ ही यूरिया और खाद की कालाबाजारी रोकने की भी मांग की है । ज्ञापन में कांग्रेस ने सरकार पर किसानों से वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली एवं उनकी आय को दुगुनी करने का वादा किया था किन्तु वह वादा आज पूरी तरह खोखला साबित हुआ है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देना तो दूर बिजली आपूर्ति भी ठीक से नहीं कर पा रही है। किसानों को खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। आज किसान यूरिया और सिंचाई के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है । उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी हावी है।
शहर अध्यक्ष रवि लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, मनीष चतुर्वेदी ने कहा कि यूरिया और खाद के लिए किसान सहकारी समितियों व निजी दुकानों पर कालाबाजारी के चलते इस उमस भरी गर्मी में दिन-दिन भर लाइन लगाकर औने-पौने बढ़े दामों पर खरीदने के लिए विवश है। भाजपा को वोट देकर प्रदेश का अन्नदाता किसान आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है ।
वरिष्ठ नेता डॉ एसडी शर्मा, जगतपाल सिंह, आशु कुरैशी और शिवकुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा की दोहरी नीति के चलते किसान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है ।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड, शहर अध्यक्ष रवि लोधी, सुभाष गांधी, डॉ एसडी शर्मा, नईम मंसूरी, साजिद गाजी, सैयद अमान, मुनीर अकबर, आशु कुरैशी, शिवकुमार लालनेर, जगतपाल सिंह, हर्षवर्धन बाल्मिकी, डॉ शखावत, छात्र नेता सचिन वशिष्ठ, मनीष चतुर्वेदी, सादिक सैफी, तारिक गाजी, विमलेश बाल्मिकी, धर्मेंद्र महावर, दिनेश पंडित, मोहित गौतम, पुष्पेंद्र चौधरी, देव शर्मा, शोएब खान, अनस, शाकिब मुकद्दम, बसंत पाठक आदि मौजूद रहे।