जनसागर टुडे
आजमगढ़ तरवां -मेहनगर विकास खंड के तरवां ब्लॉक स्थित ग्राम पट्टी भिखारी में विकास कार्य होने से ग्राम सभा चमक उठी है। बीते पांच साल में युवा ग्राम प्रधान ने स्कूलों का कायाकल्प, मॉडल इज्जतघर, पर्यावरण और हरियाली के विद्यालयों में पौधरोपण, गांव में नाली और जगह जगह खड़ंजा निर्माण, इंटर लाकिंग सहित कई काम विकास के लिए काम कराया है। जिससे ग्राम सभा के लोगों को सुविधाएं मिली है।
हम बात कर रहे हैं ग्राम सभा पट्टी भीखारी में निवर्तमान ग्राम प्रधान संयोगिता यादव पत्नी राजू यादव की। गाँव में उनके प्रयासों ने विकास की नई ऊंचाइयां दी है। ग्राम सभा में खुले में शौच मुक्ति को लेकर पंचायत सम्मानित भी हो चुकी है। प्रधान ने गांव के मजदूरों को श्रम विभाग की योजनाओं के लाभ लिए पहल की, जिससे कई लोगों को लाभ दिलवाया है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत में कई कनेक्शन करवाए गए हैं।