नाबालिग लड़की ने मौसा पर लगाया रेप का आरोप रिपोर्ट दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
बुलंदशहर अहार क्षेत्र के एक गांव के बस स्टैंड मौहल्ला में एक वृद्ध खालू ने एक नाबालिग भतीजी को दो जुलाई को अपने घर में बुलाया और उसके साथ रेप किया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हम सब रिश्तेदारी में गये थे। नाबालिग लड़की ने रोते हुए अपनी मां को इस मामले की पूरी जानकारी दी। रिपोर्ट में आरोपी खालू यानी मौसा को नामजद किया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अनु प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।