फरार चले आ रहे अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
कुर्की की घोषणा।
औरंगाबाद /बुलंदशहर
एक शातिर अपराधी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। साथ ही कुर्की की उद्घोषणा की गई है।
औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मूढ़ी बकापुर निवासी कमल पुत्र मंगत जो कि अरसे से न्यायालय से फरार चला आ रहा है के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। साथ ही अभियुक्त की संपत्ति कुर्क करने की उद्घोषणा की गई है।
थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि अभियुक्त कमल पुत्र मंगत निवासी ग्राम मूढ़ी बकापुर के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 196 सन् 1990 धारा 457,380,411 आई पी सी दर्ज किया गया था जिसके संबंध में वह न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था जिसके चलते उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट और कुर्की वारंट जारी किया गया है। उद्घोषणा की प्रति ग्राम मूढ़ी बकापुर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करा दी गई है।