*बालाजी धाम की वर्षगांठ पर भंडारे का किया आयोजन।

पहासू से संवाददाता सौरभ गोयल की रिपोर्ट
पहासू (बुलंदशहर)। सोमवार को शिकारपुर रोड स्थित बालाजी धाम मन्दिर की वर्षगांठ पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने भजन कीर्तन कर बालाजी की महिमा का खुलकर भक्ति भाव से बड़े ही मनोहरी अंदाज में गुणगान कर भक्तजनों के मन को प्रफुल्लित कर दिया। विदित हो कि पहासू – शिकारपुर मार्ग स्थित बालाजी धाम एवं नवग्रह मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। बालाजी के विग्रह के समक्ष छप्पन भोग लगाकर बालाजी की महिमा एवं सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया जिसमें महिलाओं ने भी भाग लिया। इस मौके पर शांति स्वरूप शर्मा, मीना शर्मा,वीरेंद्र कुमार वैद्य जी,सतीश कुमार,बीटू शर्मा, शशांक भारद्वाज, महेश कुमार, हिमांशु, विनय, मयंक, मनोज आदि सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे।






