Saturday, July 5, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img

*1200₹ पाकर खिले छात्र व छात्राओं के चेहरे*

धर्मेंद्र लोधी की रिपोर्ट

डिबाई। ब्लॉक संसाधन केंद्र डिबाई पर उ प्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के जनहित कार्यों का उद्घाटन एवं डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में₹1200 प्रति छात्र छात्रा के दर से स्थानांतरण के ऑनलाइन उद्घाटन प्रसारण का बीआरसी डिबाई पर विधायक डिबाई सीपी सिंह लोधी एवं ब्लॉक प्रमुख पति डिबाई अनार सिंह लोधी की उपस्थिति में ब्लॉक के अनेक शिक्षकों के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सजीव प्रसारण श्रवण कर लाभान्वित हुए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डिबाई हेमलता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रही हैं।ब्लॉक प्रमुख पति अनार सिंह लोधी ने कहा प्रदेश के मुखिया द्वारा बेसिक शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं जिसका समाज में साक्षात परिवर्तन दिख रहा है। विधायक सीप सिंह द्वारा विकास क्षेत्र डिबाई के बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यकलापों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपने उज्जवल भविष्य के लिए पूरी तनमन्यता के साथ काम करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ सोमेंद्र कुमार द्वारा किया, डीबीटी के माध्यम से ब्लॉक डिबाई में लगभग 14950 बच्चे लाभान्वित होंगे इस अवसर पर लोकेश शर्मा, सोमदेव, रूपसिंह, नरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, गायत्री देवी,शशि तिवारी कस्तूरबा गांधी विद्यालय वार्डन राजेश देवी,मुकेश कुमार गौरव कुमार,सोनू, सुमन, योगेन्द्र,अरुण कुमार सहित अनेक शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्र उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img