भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह अपनी मधुर गायकी की बदौलत संगीत की दुनियां में अपना मुकम्मल स्थान बनाकर लोकप्रियता हासिल कर लिया है। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने डांस और अदा का जादू चलाकर करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह की हिट जोड़ी में भोजपुरी लोकगीत ‘कुर्ती में कूलर’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के ऑडियो में शिवानी सिंह भोजपुरी श्रोताओं का खूब मनोरंजन कर रही हैं। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी कातिल अदाओं से बिजली गिरा रही हैं। इस सांग के वीडियो में माही श्रीवास्तव बहुत ही हैप्पी मूड में नजर आ रही हैं। वह ब्लैक साड़ी पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं और लोगों को दीवाना मस्ताना बनाकर दिलों की धड़कन बढ़ा रही हैं। यह बात जगजाहिर है कि माही श्रीवास्तव जब जब काला रंग की साड़ी पहनती हैं तो ना जाने कितनों का दिल घायल कर देती हैं और कयामत ढा देती हैं। ऐसा ही गाने में भी देखने को मिल रहा है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपनी सहेलियों संग खुश मिजाज में ठुमका लगा रही हैं और अपने हसबैंड की तारीफ कर रही हैं। उसकी खूबसूरती और पहनावे पर उसका पति फिदा है। जिसे लेकर वह अपनी सखियों से साझा करते हुए कहती है कि…
‘नईहर से लाईल बानी नया ड्रेस हो, ये सखी कइनी राते पियवा भी पेश हो, खूबे बजल हमर पउवां के छागल बा, हो कुर्ती में कूलर लागल बा, येही प पियवा पागल बा, ऊ त सूतल नाही जागल बा, येही प पियवा पागल बा…’
लिंकः https://youtu.be/NyK_IFkIn8M?si=Inru2P2rY2S6RGPm
इस गाने को लेकर सिंगर शिवानी सिंह ने कहा कि ‘ये गाना बहुत ही कर्णप्रिय है, इसे मैंने पूरे मन से गाया है। जब गाने के बोल अच्छे होते हैं तो लोगों को गाना दिल से बहुत अच्छा लगता है। इसलिए इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से थैंक यू कहती हूं। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।
वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह गाना बहुत ही प्यारा है, इस सांग को बार सुनने और देखने पर मन नहीं भरता है। इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है। इस सांग को आडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘कुर्ती में कूलर’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी अदाओं से खूब गरदा उड़ाया है। इस गाने को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।