डिबाई क्षेत्र में पनप रहे अवैध गेस्ट हाउस व ओयो होटलों पर की गई चर्चा।
डिबाई।(धर्मेन्द्र लोधी) डिबाई क्षेत्र के जिरौली के एम बी एल के इंटर कॉलेज में एक सभा का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता कालेज के प्रधानाचार्य एफ़ डी खान द्वारा की गई जिसमें डिबाई क्षेत्र में फैले अवैध गेस्ट हाउस व ओयो होटलो के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।जैसा कि ज्ञात है इन अवैध गेस्ट हाउस व ओयो होटलों की आढ में देह व्यापार का धंधा भी खुब पनप रहा है जिसकी बजह से हमारी युवा पीढी पर गलत असर पड़ रहा है जिसकी बजह से हमारी युवा पीढी बर्बादी के कगार पर खडी है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट एस पी सिंह रिटायर्ड आई जी के पी सिंह व शिक्षक संघ के अध्यक्ष मवासी सिंह आर्य ने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त अध्यापक गण व समस्त स्टाफ के अलावा राजेंद्र सिंह राघव व अन्य क्षेत्रीय लोगों ने भी भाग लिया।