गुलावटी-
जन सागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल को बाबा भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा समिति द्वारा बेस्ट खबरों के लिए समिति पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। राजीव अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं समस्त जनसागर टुडे परिवार का है। प्रभु से प्रार्थना है कि हमारे जन सागर टुडे परिवार व दैनिक जनसागर टुडे पेपर को ऐसे ही उन्नति की राह पर ले जाता रहे।