Tuesday, May 6, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़ट्रैक्टर पलटने से 18 वर्षीय युवक की मौत

ट्रैक्टर पलटने से 18 वर्षीय युवक की मौत

जनसागर टुडे

आजमगढ़ / सूरज सिंह – जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कनेरी पचकोइया के पास ट्रैक्टर पलटने से 18 वर्षीय विपुल पाण्डेय की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग विपुल और ट्रैक्टर ड्राइवर अफसर को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने विपुल को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान ड्राइवर अफसर अस्पताल से फरार हो गया। मृतक के पिता अशोक पाण्डेय ने बताया कि ट्रैक्टर चालक अफसर, जो ग्राम गंडी का निवासी है, सोमवार रात 10 बजे उनके घर आया और विपुल को अपने साथ ले गया। कुछ देर बाद पता चला कि कनेरी पचकोइया के पास ट्रैक्टर पलट गया। अशोक ने ड्राइवर पर हत्या का आरोप लगाते हुए फूलपुर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है।फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि लापरवाहीपूर्वक ट्रैक्टर चलाने के कारण हादसा हुआ। तहरीर के आधार पर ड्राइवर अफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विपुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img