Saturday, May 3, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़उपस्थिति पंजिका में ज्यादा बच्चों को दिखाने पर जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापिका...

उपस्थिति पंजिका में ज्यादा बच्चों को दिखाने पर जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापिका को किया सस्पेंड

जनसागर टुडे

आजमगढ़ / सूरज सिंह –जिलाधिकारी रविंद्र कुमार-।। ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत हरिहरपुर, ब्लॉक पलहनी में निर्माणाधीन संगीत महाविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने संगीत महाविद्यालय के प्रोजेक्ट रिपोर्ट का अवलोकन किया तथा डीपीआर के अनुसार निर्माण कराए जा रहे ग्राउंड फ्लोर, प्रथम एवं द्वितीय फ्लोर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने क्लासरूम, हॉस्टल, किचन, ऑडिटोरियम, प्रिंसिपल कक्ष, शौचालय आदि का निरीक्षण किया एवं उसमें लगे खिड़की, दरवाजे, तार, पंखा, सीलिंग, दीवाल आदि की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहे सरिया, सीमेंट, पेंट आदि के मैटेरियल के ब्रांड की जांच किया। जिलाधिकारी ने गैलरी में बने हुए पानी के चेंबर को बराबर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने छत की ऊंचाई की भी जांच किया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि तक प्रत्येक दशा में महाविद्यालय के अवशेष कार्यों को पूर्ण कराते हुए हैंड ओवर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि जहां पर सीलिंग दिख रही है या जहां पर बरसात के समय पानी का बौछार आने की संभावना है, वहां पर आवश्यक व्यवस्था करें, जिससे कि सीलिंग न हो एवं बरसात के समय पानी का बौछार ना आए। उन्होंने कहा कि किचन में प्रयोग होने वाले सामान आदि का क्रय समय से कर लिया जाए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने क्लास रूम में जाकर बच्चों से किताबें पढ़वाई एवं बच्चों से ड्रेस तथा खाने आदि के संबंध में जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 7 में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें आठ बच्चे अनुपस्थित थे, परंतु उनकी उपस्थिति दर्ज पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर उपस्थित बीएसए को तत्काल जांच करते हुए संबंधित अध्यापक को निलंबित करने के निर्देश दिए एवं प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने बालक/बालिका शौचालय का निरीक्षण किया, जिसमें उचित साफ सफाई पायी गई। जिलाधिकारी के आदेश पर सहायक अध्यापक सुमन सिंह को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वहां पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री से बच्चों का टीकाकरण, बच्चों की हाइट, वजन, हॉट कुक्ड आदि के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण समय-समय पर पोषण वितरण आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। परिसर में स्थित पंचायत भवन में जाकर जिलाधिकारी ने कंप्यूटर ऑपरेटर से जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत कितनी फीडिंग हुई, इसके बारे में जानकारी लिया। जिस पर कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि 20 की फीडिंग कर दी गयी है।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने हेल्थ वेलनेस सेंटर हरिहरपुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित आशा से गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव आदि के संबंध में जानकारी लिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने हेल्थ वेलनेस सेंटर पर दवाओं की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर पर्याप्त दवाओं की उपलब्ध होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर, कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर के प्रधानाचार्य एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img