Saturday, May 3, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCR10 मई को गाजियाबाद में धूमधाम से मनेगा मिजोरम के राज्यपाल जनरल...

10 मई को गाजियाबाद में धूमधाम से मनेगा मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह का जन्मदिन

गाजियाबाद- केंद्रीय मंत्री एवं जनपद गाजियाबाद के सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान जनरल वीके सिंह ने इतने विकास कार्य किए हैं कि गाजियाबाद के लोगों ने उन्हें अपने दिल मे बसा लिया और जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद के लोगों को अपने दिल में बसा लिया है और शायद यही कारण है की मिजोरम के राज्यपाल होने के बावजूद भी जनरल वीके सिंह इस बार भी 10 मई शनिवार को अपने निवास स्थान 2 /27 राजनगर पर सुबह 11 बजे अपना जन्मदिन गाजियाबाद के लोगों के साथ ही मनाने की तैयारी कर चुके हैं ! जनरल वीके सिंह के जन्मदिन की तैयारी को लेकर जनपद गाजियाबाद के लोगों के पास निमंत्रण पत्र भी सोशल मीडिया के जरिए पहुंच चुके हैं ! आपको बता दें कि जनरल वीके सिंह की राजनीतिक शुरुआत गाजियाबाद से ही हुई और गाजियाबाद की जनता ने उन्हें जीत कर सांसद भी बनाया ! सांसद बनने के बाद जनरल बीके सिंह गाजियाबाद की जनता की हर कसौटी पर खरे उतारते हुए लोगों की प्रत्येक समस्याओं का निराकरण भी किया जिसके कारण उनकी लोकप्रियता काफी हद तक बढ़ गई जो आज भी बिल्कुल उसी तरह कायम है ! गाजियाबाद की जनता के लिए जनरल वीके सिंह के मन मे जो प्रेम ,सम्मान भावना और लगाव है उसी के कारण इस बार भी अपने राज नगर स्थित आवास पर केक काटकर जनरल वीके सिंह अपना जन्मदिन मना रहे हैं और उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उनके सभी समर्थक, शुभचिंतक ,भाजपा कार्यकर्ता और गाजियाबाद की जनता लगी हुई है !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img