जनसागर टुडे संवाददाता गौरव शर्मा
ग्रेटर नोएडा। हिंदू वरिष्ठ समाज के दिशा निर्देशन एवं हिंदू सम्मेलन समिति अध्यक्ष मुकेश चौधरी जी के मार्गदर्शन में 1 फरवरी 2026 दिन रविवार प्रातः 10:30 बजे एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। समिति के अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया इस सम्मेलन के माध्यम से समाज में उंच नीच का भेदभाव समाप्त करने, समरसता का भाव लाने एवं भारत माता की सेवा में अपने आप को समर्पित करने तथा राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने में हर संभव प्रयास के लिए एकजुट होने का आह्वाहन करने का काम किया जा रहा है। समिति के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी अतुल आनंद सिंह ने बताया कि इस हिंदू सम्मेलन में सर्व हिंदू समाज से लगभग 5000 लोगों को एक मंच पर एक साथ उपस्थित होने का अनुमान और पूर्ण प्रयास है जो की आसपास के सेक्टर में पूरे नगर से आमंत्रित है इस आयोजन में देश तथा प्रदेश स्तर के वक्ता अपनी वाणी से सर्व हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधने समाज के हित के लिए एक दिशा देने और भारत माता की सेवा के लिए एक सकारात्मक विचार से आगे बढ़ाने में सहायता करने वाले हैं। इस ऐतिहासिक क्षण में जब पूरा भारतवर्ष परम वैभव की दिशा में आगे बढ़ रहा है इस समय यह दिव्य सम्मेलन सर्व समाज के साथ मानवता पर एक सकारात्मक प्रभाव से सभी सर्व हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करेगी ।इसमें सम्मिलित होने वाले हर व्यक्ति को अपने ऊपर अपने हिंदू समाज के ऊपर और अपने राष्ट्र के ऊपर गर्व की अनुभूति प्राप्त होगी। आज के इस कार्यक्रम में जीत सिंह, ज्ञानवीर पहलवान, सुरेश पचौरी,बलराज हुड, सूरत नागर , अजय भाटी एवं समस्त RWA टीम, मुकेश चौधरी , अतुल आनंद सिंह , सुखराम वर्मा , देवेंद्र कसाना , रोशनी सिंह , ज्ञान सिंह , मोहित , सुजीत तिवारी , गौरव नागर , नीतीश , संजीव , मनोज , प्रमोद ठाकुर , विवेक राजपूत , श्याम रावत , अल्का खोका , अभिषेक , सत्येंद्र यादव , अरविंद , उर्मिला शर्मा , नीलम तोमर , अविनाश पांडे , , जितेंद्र बंसल , राजकुमार , संतोष उपस्थित रहे हैं।






