Saturday, January 31, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशअवैध तमंचे और कारतूस के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

अवैध तमंचे और कारतूस के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

अवैध तमंचे और कारतूस के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता 
जहांगीराबाद। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जहांगीराबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी करते हुए नवीनगर के पास एक पुलिया से एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि गांव रौण्डा पर पुलिस गस्त कर रही थी कि तभी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गांव नवीनगर को जाने वाले रास्ते में पुलिया के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है जिसके पास अवैध असहला है लगता है वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाई और मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की। पुलिया पर जैकेट पहने खड़े व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैद जवानों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। जिसके पश्चात पुलिस ने आरोपी को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया।

वर्जन
——————–
आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अक्सर ऐसे अभियानों के जरिए सन्देश देने की कोशिश करती है कि अवैध गतिविधियों और हथियारों के प्रदर्शन को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

संजेश कुमार
प्रभारी निरीक्षक

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img