Saturday, January 31, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशसड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत किंग्सवुड में नाटक व सॉन्ग्स के द्वारा...

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत किंग्सवुड में नाटक व सॉन्ग्स के द्वारा स्पेक्टेकल थिएटर ग्रुप द्वारा स्कूली बच्चों को रोड सेफ्टी रूल की दी जानकारी।

*सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत !* *किंग्सवुड में नाटक व सॉन्ग्स के द्वारा स्पेक्टेकल थिएटर ग्रुप द्वारा स्कूली बच्चों को रोड सेफ्टी रूल की दी जानकारी*

डीके निगम/फरीद अंसारी 

बुलंदशहर। नगर के दिल्ली रोड भूड पर स्थित किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में सड़क व परिवहन मंत्रालय दिल्ली द्वारा आयोजित स्पेक्टेकल थिएटर ग्रुप की टीम ने सड़कों पर हो रहे आए दिन एक्सीडेंट की घटनाओं में हो रही जन हानि को देखते हुए अपने सॉन्ग्स, नुक्कड़ नाटक, व एलईडी०पर पिक्चर दिखाकर स्कूली बच्चों को रोड सेफ्टी रूल के बारे में जागरूक किया। जिसमें सड़क व परिवहन मंत्रालयों द्वारा बनाए गए रोड सेफ्टी रूल पर चलकर बहुत हद तक सड़कों पर हो दुर्घटनाओं को खत्म किया जा सकता है। जिसमें कार ड्राइव करते समय शीट बेल्ट का इस्तेमाल करना, बाइक ड्राइव करते समय हेलमेट का प्रयोग करना तथा सड़क पर मानक स्पीड में वाहन को ड्राइव करना, रॉन्ग साइड में चलने से बचना, वाहन में रिफ्लेक्टर, कोहरा भेदक लाइट का इस्तेमाल, वाहन ड्राइव करते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना, नशा करके वाहन नहीं चलाना साथ ही सड़को पर लग रही लाइट्स के नियमों का पालन करना बुजुर्गों व बच्चों के सड़क पार करते समय उनका ध्यान रखना वहीं अगर आपको रास्ते में कोई सड़क पर घायल मिले तो तुरंत उसको फर्स्ट एड या किसी नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराना जिसके लिए सरकार ने “राह-वीर” योजना संचालित की है जिसके अंतर्गत आम लोगों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को “गोल्डन आवर” यानि हादसे के बाद के पहले घंटे में अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करने की योजना वहीं घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति का “राह – वीर के रूप में सम्मान तथा राह – वीर पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होगी उसको 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र भी सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। टीम ने स्कूली बच्चों को सड़क पर पैदल चलने के अन्य सेफ्टी रूल भी बताए तथा बच्चों से रोड सेफ्टी रूल पर निबंध भी लिखवाया। टीम में ग्रुप के डायरेक्टर संदीप राठौर, को – फाउंडर अयान खान, सीईओ०वंश बागोरिया, सोशल मीडिया हेड विभूति मालिक, संगीतकार आकाश सिंह, सीनियर आर्टिस्ट सागर शर्मा, जूनियर आर्टिस्ट सचिन कुमार, सृष्टि पांडे, आस्था सिंह, मोहित, तनु सिंह, अजीत कोली, हिमांशु सैन,साहिल राठौर आदि का स्कूल के प्रबंधक आसिफ नदीम, प्रधानाचार्य उमेश राजपूत, एडमिनिस्ट्रेटर फरीद अंसारी ने आगवानी की वहीं उस समय समस्त स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img