मंडलायुक्त ने समस्त अधिशासी अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मंडलायुक्त मेरठ मण्डल मेरठ भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत समस्त अधिशासी अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मंडल आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए, हर घर से कूड़ा उठाया जाए और कूड़े का निस्तारण किया जाए, सम्मिलित नगर पंचायतों द्वारा एक प्रोसेसिग यूनिट व प्रत्येक नगर पालिका द्वारा एक प्रोसेसिग यूनिट बनाकर कूड़ा निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त कूड़ा कलेक्शन वाहनों पर जी0पी0एस0 लगवाएं, जिससे कूड़ा कलेक्शन वाहनों की लोकेशन का पता चल सके। किसी निजी भूखण्ड में कूड़ा न डाला जाए, भूखण्ड स्वामी को नोटिस दिया जाए, अनुपालन न करने वाले भूखण्ड स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और बार-बार सड़कों पर कूड़ा डालने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। समस्त बारात घरों, होटलों, दुकानों का कूड़ा कलेक्शन अवश्य किया जाए और डस्टबिन भी अवश्य रखवाएं जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त मार्गों पर यह सुनिश्चित किया जाए कि झाड़ी, कूड़ा व गन्दगी इत्यादि न दिखाई दे जिससे जनपद स्वच्छ व स्वस्थ बन सके।
बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने मंडलायुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर बुलंदशहर, खुर्जा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ अंकुर लाठर, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री निशा ग्रेवाल, अपर मंडलायुक्त बलीराम वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अभिषेक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रमोद कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) भरत राम यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।






