खुर्जा फिल्म स्टूडियो के तत्वावधान में बड़े पर्दे की फिल्म “बंधन प्यार का” की शूटिंग का भव्य शुभारंभ।*

– बंधन प्यार का — एक एहसास, जो दिलों को जोड़े।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर।खुर्जा फिल्म स्टूडियो के तत्वाधान में बड़े पर्दे की फिल्म बंधन प्यार का की शूटिंग का भव्य शुभारंभ खुर्जा क्षेत्र के श्रीमती प्रेम देवी पब्लिक स्कूल समसपुर के प्रांगण में संपन्न हुई। इस गरिमामयी अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ.डी.पी.सिंह ने फीटा काटकर फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ किया। साथ ही मुख्य रूप से उपस्थित रहे पूर्व विधायक बिजेंद्र सिंह चेयरमैन अंजना सिंघल समाजसेवी मधु कुमार सिंह राणा,नेत्रपाल सोलंकी राम दिवाकर विकास सोलंकी लोकेश कुमार एवं रॉबिन राणा सहित अनेक गणमान्य अतिथि रहे खुर्जा फिल्म स्टूडियो के अध्यक्ष विपिन सिसोदिया ने आए हुए सभी सम्मानित अतिथि गणों का बुके देकर सम्मानित व स्वागत किया। सभी अतिथियों की प्रेरणादायी उपस्थिति एवं शुभकामनाओं ने कार्यक्रम को अत्यंत सफल और यादगार बना दिया। “बंधन प्यार का” केवल एक फिल्म नहीं,बल्कि रिश्तों, संस्कारों और भावनाओं की सशक्त प्रस्तुति है। इस अवसर पर यामिनी ठाकुर शीतल रानी शाकुल तायल प्रत्यक्ष कोशिश रवि वर्मा,वीरेंद्र गुप्ता दिनेश कुमार वर्मा प्रताप सिंह धनोलिया कुसुम सोलंकी अभय सोलंकी पप्पी गुप्ता अनिल कुमार आदि लोग शामिल रहे।






