Tuesday, January 27, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशमकून्स प्री-स्कूल में अति उत्साह से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस।

मकून्स प्री-स्कूल में अति उत्साह से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस।

*मकून्स प्री-स्कूल में अति उत्साह से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस*

धर्मेंद्र लोधी संवाददाता डिबाई
डिबाई। नगर के शिव कॉलोनी स्थित,हरीश पंजाबी द्वारा संचालित मकून्स प्री-स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण को तिरंगे की आकर्षक थीम व गुब्बारों से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक लवलीन खुराना व रश्मि खुराना ने राष्ट्रीयध्वज फहराकर की तत्पश्चात समस्त स्टाफ के साथ भारत माता बनी कन्या के समक्ष दीप प्रज्वलित किया व पुष्प माला पहनाकर वंदन किया साथ ही सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने भरपूर उत्साह व उमंग के साथ विविध देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये व अपार उत्साह के साथ देशभक्ति से प्रेरित कविताएं सुनाईं। पूरा स्कूल परिसर देश भक्ति के रंग से सराबोर हो गया। स्कूल प्रबंधिका रश्मि खुराना ने भारत की अखंड एकता ,देशभक्ति एवं गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित अतिथियों,शिक्षिकाओं व सभी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिक्षिका तृष्णा गौतम, साक्षी शर्मा जिया की भूमिका सराहनीय रही, केयरटेकर कमलेश रानी, विवेक एवं अन्य स्टाफ सदस्यों का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को तिरंगा, बिस्कुट एवं टॉफी वितरित किए गए।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img