जनसागर टुडे
आजमगढ़ पल्हना / सूरज सिंह – 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस का पर्व सुमन हॉस्पिटल पल्हना पर धूमधाम के साथ मनाया गया। चिकित्सा अस्पताल प्रबंधक आर के भारद्वाज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की शपथ भी दिलाई।
सुमन हॉस्पिटल डॉ सुमन भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि अस्पताल का प्रत्येक कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है और उनकी कड़ी मेहनत ही संस्थान की वास्तविक पहचान है। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि राष्ट्र की सेवा केवल सीमाओं पर ही नहीं, बल्कि मानवता की सेवा के रूप में अस्पताल के गलियारों में भी की जाती है। समर्पित स्वास्थ्यकर्मी ही स्वस्थ भारत की सच्ची नींव हैं। प्रबंधक डॉ आर के भारद्वाज द्वारा राष्ट्रीय गौरव और सम्मान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर, उन्होंने जहां क्षेत्र के निवासियों को बेहतर और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया, वहीं उन्होंने कहा कि देश की तरक्की और विकास तभी संभव है जब देश का प्रत्येक नागरिक इसमें अपना योगदान दे। इस अवसर पर डॉ अशोक भारद्वाज, डॉ दिनेश कुमार, डॉ रमेश भारद्वाज, अजीत सिंह, चन्दन पाण्डेय, वहीं नर्सिंग स्टॉफ गरिमा राजभर, गुंजा राजभर, सोनाली,अर्चना, सम्मी, सोहानी, शाली, विकाश यादव, अनीश यादव सहित कई लोग मौजूद रहे |






