Monday, January 26, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशकिंग्सवुड में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया 77 वा गणतंत्र दिवस समारोह।

किंग्सवुड में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया 77 वा गणतंत्र दिवस समारोह।

*किंग्सवुड में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया 77 वा गणतंत्र दिवस समारोह*

डीके निगम/फरीद अंसारी 

बुलंदशहर। नगर के दिल्ली रोड भूड पर स्थित किंग्सबुड पब्लिक स्कूल में 77 वा गणतंत्र दिवस समारोह स्कूली बच्चों ने बड़े हर्षौल्लास से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं प्रात:स्कूली प्रांगण में कानपुर से आई मुख्य अतिथि सूफिया परवीन ने स्कूली प्रबंधक आसिफ नदीम के साथ ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान के बाद स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर पत्रकार फरीद अंसारी व प्रधानाचार्य उमेश राजपूत ने संयुक्त रूप से बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सन 1949 में देश का संविधान डॉ०भीमराव अम्बेडकर द्वारा तैयार किया गया जिसको 26 जनवरी सन 1950 को लागू किया गया। जिसको हम गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के रूप में एक साथ मनाते है। हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए जिन महापुरुषों ने अपनी जान का बलिदान दिया है। उनको हमें सत सत नमन करना चाहिए जिन्होंने हमको आजादी विरासत में दे दी। वहीं स्कूली बच्चों में मरियम फात्मा, फ्लोरेंस, नूर सैफी, जिक्रा अंसारी, हुमेरा अंसारी, तनिष्का सिंह, विंध्याकौर, अलीशा सैफी,फरिहा, आलिया गाजी, अलीका, भव्या शर्मा, आलिया, अरीबा, जैनब, शाद, समर, अजहर, सैफ, इब्राहीम, अबूबकर, खुशी, रुमायशा, उमर आसिफ, आयशा, तनिष्का, किन्जा, मोनिका, अयान आदि स्कूली बच्चों ने अपने डांस व अन्य प्रस्तुति प्रस्तुत की उस समय स्कूली स्टाफ में तहसीम मेम, फौजिया मेम, साबिया मैम, मीनाक्षी मेम, नेहा गुप्ता, प्रियंका गौतम, यास्मीन सैफी, शबेनूर,शिफा, खुशबू आदि स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img