गणतंत्र दिवस पर दर्जनों गांव के अंबेडकर पार्कों में लगी प्रतिमाओं पर की गई माल्या अर्पण।

*संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के अनूपशहर क्षेत्र के दर्जनों गांव में लगी प्रतिमाओं पर कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने माल्यार्पण व एसआईआर में मत के अधिकार से वंचित करने मनरेगा में बदलाव कर गरीब मजदूर व संविधान को कुचलनें की बात कहे जाने का लगाया आरोप।
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर सोमवार को विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर में उपाध्यक्ष व जिला कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने कांग्रेस नेताओं के साथ दर्जन भर गांव में लगी बाबा साहब की प्रतिमाओं पर 26 जनवरी 1950 को लागू हुए गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जिसमें ग्राम प्रधान व बाबा साहब के अन्यायी गांव में संबंधित गाँव रोरा अंबेडकर पार्क गांव शिव नगला नूरपुर करनपुर सलगवा अंबेडकर पार्क गांव तौली अंबेडकर पार्क गांव डूंगरा जोगी अंबेडकर पार्क बौद्ध आश्रम गांव सुनाना अंबेडकर पार्क गांव सुनाई गांव जयरामपुर अंबेडकर पार्क आदि गाँव में लगी प्रतिभाओं पर माल्यार्पण कर मौजूद बाबा साहब के अन्यायी व लोगों को संबोधित करते हुए एसआईआर के माध्यम से चुनाव आयोग की मदद से भाजपा द्वारा आम मतदाता को मत के अधिकार से वंचित करने व मनरेगा का नाम बदलने व कानून में बदलाव कर गरीब मजदूरी खत्म करने का आरोप लगाया ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने संवाद करते हुए विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर में चल रही चौपाल की तैयारी के संबंध में गरीब मजदूरों से गांव-गांव चौपाल संगठित होकर चौपाल करने का आह्वान किया माल्यार्पण करने के समय कांग्रेस नेताओं में ग्राम प्रधानों व वरिष्ठ नेता बबलू कुरैशी, राय सिंह प्रधान, इंतजार अली प्रधान सुनाई कालीचरन प्रधान सुनाना पूर्व प्रधान समय सिंह सलगमा उमेश जाटव, विशंभर दयाल जाटव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व लोग उपस्थित रहें।






