कांग्रेसी नेता जय भगवान गर्ग का हुआ निधन।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर वरिष्ठ कांग्रेसी जय भगवान गर्ग अनूपशहर के देहांत होने पर जिला उपाध्यक्ष व कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ उनके सुपुत्र राजीव गर्ग को पार्टी का ध्वज सौंपते हुए उनके दिवंगत पिता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना करते हुए इस दुख की घड़ी में पूरे कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़े होने की बात कहते हुए उनसे अपने पिता की कांग्रेस की विरासत को आगे बढ़ाने हेतु पार्टी का ध्वज सौपा स्वर्गीय जय भगवान गर्ग लंबी समय से व जीवन पर्यंत कांग्रेस से जुड़े रहे जिनका आज 93 वर्ष की आयु में देहांत हो गया। ध्वज सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष विधानसभा प्रभारी सलाम खान वरिष्ठ नेता बब्लु कुरेसी , पूर्व अध्यक्ष प्रभात कौशिक, नितिन शर्मा, कौशल शर्मा आदि कांग्रेस नेता सम्मिलित रहे।






