अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर हुई मौत।
डीके निगम संवाददाता 
बुलंदशहर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की हुई मौत। बाइक से दवा लेने के लिए घर से निकला था रास्ते में ले जाते समय हुई मौत।प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदगढ़ में शनिवार देर शाम को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई घायल व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान पहासू थाना क्षेत्र के नगला ताल (लॉलनेर) गांव निवासी रोहतास पुत्र रमेश चंद्र के रूप में हुई है रोहताश अपनी मोटरसाइकिल से दवा लेने के लिए घर से निकला था अहमदगढ़ में मेरठ बदायूं मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अहमदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तुरंत अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी डिबाई पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने रोहताश को मृत घोषित कर दिया।
उधर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस द्वारा मामले की अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।






