बी.के. अस्पताल में चमकेगी आपकी मुस्कान, आधुनिक दंत चिकित्सा सेवाओं का हुआ आगाज़
-पालिकाध्यक्ष ने फीता काटकर किया दन्त चिकित्सा का उद्घाटन
जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता
जहांगीराबाद। नगर के गायत्री नगर स्थित बी.के. हॉस्पिटल में शुक्रवार को दंत चिकित्सा ओ.पी.डी. का उद्घाटन पूजा-अर्चना के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष किशनपाल लोधी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधन ने फूल माला पहनाकर अतिथियों का भव्य स्वागत किया। बी. के. अस्पताल में मुख्य चिकत्सक के रुप में डॉ. पूजा शर्मा (बी.डी.एस., डेंटल स्पेशलिस्ट) दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगी। बी.के. अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए अब दंत चिकित्सा से संबंधित अत्याधुनिक इलाज की शुरुआत की गई है। अब नगर के नागरिकों को दांतों के इलाज के लिए जगह जगह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और न ही भारी भरकम खर्च उठाना होगा। वहीं अस्पताल प्रबंधन की तरफ से नरेंद्र शर्मा (प्रबंधक) एवं ललित शर्मा (निदेशक) ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अभी तक कई मरीजों को जटिल दंत प्रक्रियाओं के लिए नगर से बाहर अस्पतालों का रुख करना पड़ता था। बी.के. अस्पताल में इन सुविधाओं के शुरू होने से प्रत्येक वर्ग के लोगों को बेहद किफायती दरों पर बेहतर इलाज मिल सकेगा। हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ एक ही छत के नीचे मिलें। दंत चिकित्सा विभाग में नई मशीनों के आने से मरीजों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी। उद्घाटन समारोह में डॉ. दीपक, रीता शर्मा, सूरजभान माहुर, अशोक शर्मा (भट्ठा वाले), अशोक शर्मा (अध्यापक), सौरभ मिश्रा, नवीन बंसल, अजय कौशिक ,विनय शर्मा ,सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






