बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड ब्रिटिश पेंट्स डिवीजन उत्तर प्रदेश में दूसरी इकाई का भूमि पूजन ।
सिकंदराबाद। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड के ब्रिटिश पेंट्स डिवीजन की यूनिट का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया। इस पर कंपनी के वाइस चेयरमैन कंवरदीप सिंह धींगरा, प्रेसिडेंट योगेश भाटिया एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कंपनी प्रबंधन के अनुसार लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह वॉटर बेस्ड पेंट प्लांट अप्रैल 2027 तक पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा। प्लांट के संचालन से प्रारंभिक चरण में करीब 500 परिवारों को रोजगार मिलने की संभावना है। यह पर्यावरण अनुकूल इकाई होगी, जिसमें प्रदूषण न्यूनतम रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बताया गया कि यह बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड ब्रिटिश पेंट्स डिवीजन की देश में पांचवीं शाखा है |






