वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी जब भी कोई भोजपुरी गाना संगीतप्रेमियों के बीच लेकर आती है तो उसमें कुछ न कुछ घर परिवार से जुड़ी हुई बातें देखने को मिलती हैं। जैसे कि घर-गृहस्थी में पति-पत्नी के बीच जहाँ बेपनाह प्यार होता है तो वहीं किसी न किसी बात पर तकरार भी होता है। इसी पर आधारित भोजपुरी लोकगीत ‘पिया सुतिहा बहरिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने के वीडियो में अदाकारा काजल त्रिपाठी अपनी शानदार अदाकारी करते हुए नजर आ रही हैं। तो वहीं सिंगर खुशी कक्कड़ की अपनी सुरीली आवाज श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रही है। इस गाने में काजल त्रिपाठी अपनी मन मोहक और दिलकश अदाओं से खूब धमाल मचा रही है। गहरे गुलाबी रंग की साड़ी पहने वह कयामत ढा रही है और डांस मूमेंट्स से बिजली गिरा रही है।
इस गाने में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी का हसबैंड एक्टर अवनीश आर्या रेडी होकर कहीं जाने वाला है और अपनी वाइफ काजल त्रिपाठी से खाना मांग रहा है। मगर काली रंग की साड़ी ना ले आने पर उसकी पत्नी काजल उससे बहुत नाराज है। वह अपने हसबैंड से कहती है कि…
‘खनवा न देहब राजा अगवा से तोहरौ खींच लेहब थरिया, सड़ियां नाही लेअईबा करिया हो त पिया सुतिहा बहरिया, झुमका झुलनिया ना मंगनी हो हम सोना के सिकड़िया, सड़ियां नाही लेअईबा करिया हो त पिया सुतिहा बहरिया…’
लिंकः https://youtu.be/asJjSx5D7X8?si=V3jAhBoqOo8PNeEu
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘पिया सुतिहा बहरिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने अपने हुश्न का जलवा बिखेरकर गरदा उड़ा दिया है। उसके हसबैंड के रोल में एक्टर अवनीश आर्या ने जोरदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडीटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस गीत को लेकर एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने कहा कि ‘ये सांग इतना प्यारा है कि इसे जितनी बार सुनिए उतनी बार अच्छा लगता है। इसमें परफॉर्म करके मुझे दिल से बहुत ही अच्छा लगा है। भोजपुरी की टॉप म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर बहुत अच्छा गीत-संगीत बनाते हैं, इसके लिए उन्हें दिल से धन्यवाद देती हूं और इस गाने को पसंद करने के लिए सभी को ऑडियंस को दिल से थैंक्यू।’
वहीं सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से गीत गाने में मुझे बहुत खुशी होती है। इस म्यूजिक कंपनी से मुझे बढ़िया से बढ़िया गाना गाने का मौका मिलता रहता है। रत्नाकर सर ने ये सांग बहुत अच्छा बनाया है। इसके लिए रत्नाकर सर को दिल से देती हूं। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।’






