सडक दुर्घटना में डिबाई क्षेत्र के गांव गोविन्दपुर के युवक की मौत।
धर्मेंद्र लोधी संवाददाता डिबाई
डिबाई।मिली जानकारी
के अनुसार डिबाई क्षेत्र के गांव गोविन्दपुर के वीरेश पुत्र विजय सिंह की थाना पहासु क्षेत्र अन्तर्गत बाईक के टैम्पो से टकरा जाने से इलाज मिलने से पहले ही मौत हो गई।
वहीं परिजनों ने प्राईवेट एम्वुलेंस संचालक पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है परिजनों का आरोप है कि एम्बुलेंस संचालक दो घण्टे तक घायल युवक को इधर-उधर लेकर घुमता रहा जिससे समय पर घायल युवक को इलाज नहीं मिल पाया।
अगर एम्वुलेंस सही समय पर घायल युवक को अस्पताल पंहुचा देती तो हो सकता है युवक की जान जाती।
युवक की मौत की खबर जैसे ही क्षेत्रीय विधायक सीपी सिंह लोधी को मिली तुरंत मृतक वीरेश के गांव पंहुचे और परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
वहीं पुलिस ने गांव पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वहीं युवक की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है






