माता बृजलेश कुमारी की सुरक्षा में मिला गनर माता के स्थान पर पुत्र यश प्रताप सिंह की सुरक्षा में लगा, शासन के आदेश का कर रहा उल्लंघन।
*बेलोंन मंदिर कमेटी के सदस्य यश प्रताप पर अनेक मुकदमे दर्ज होने का लगा आरोप, जिलाधिकारी ने जांच के दिए आदेश*
*ललित उपाध्याय ने गनर और यश
प्रताप के फोटो और वीडियो पास होने का किया दावा*
बुलंदशहर। बृजलेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय विजय प्रताप निवासी बैलोन थाना नरौरा बुलंदशहर को सुरक्षा हेतु शासन से मिला हुआ है। परन्तु गनर शासन के आदेश का उलंघन कर बृजलेश कुमारी के स्थान पर उनके पुत्र यश प्रताप सिंह की सुरक्षा कर रहा। बृजलेश कुमारी की सुरक्षा में लापरवाही होने पर जिम्मेदार होगा कौन, गनर या यश प्रताप सिंह, सोचने का विषय। यह यश प्रताप सिंह की दबंगई समझे या गनर की लापरवाही, जांच में होगा खुलासा,बैलोन मंदिर के कमेटी सदस्य यश प्रताप पुत्र विजय प्रताप पर अनेक मुकदमे दर्ज होने का लगाया आरोप।
ललित उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय हरिओम उपाध्याय निवासी गांव पहलवान द्वारा जिलाधिकारी श्रुति को शिकायती पत्र देकर यश प्रताप सिंह एवं गनर पर कार्यवाही कराने की रखी मांग। जिलाधिकारी श्रुति ने प्रकरण की जांच कराने के संबंधित अधिकारी को दिए आदेश।
अब देखना यह होगा कि गनर को हटाया जाता है या नहीं या इसी तरह गनर शासन के आदेश का करता रहेगा उल्लंघन और प्रशासन करता रहेगा अनदेखी। सोचने का विषय?






