Tuesday, January 20, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशसड़क हादसा कार सवार तीन व्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत।

सड़क हादसा कार सवार तीन व्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत।

सड़क हादसा कार सवार तीन व्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत।

डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर 

बुलंदशहर थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत चिड़ावक के पास एक क्रेटा कार (यूपी 15 डीआर 3494) एवं ट्रक (यूपी 76टी 7245) के बीच सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें क्रेटा कार में सवार 03 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।

*मृतकों के नाम पता*
01.आशुतोष पूनिया पुत्र सीएम सिंह पूनिया निवासी ग्राम डालमपुर थाना सरधना जनपद मेरठ(उम्र करीब 35 वर्ष)
02.अंकित पुत्र संजय त्यागी निवासी ग्राम डालमपुर थाना सरधना जनपद मेरठ (उम्र करीब 37 वर्ष)
03.महेश कुमार पुत्र रणवीर निवासी ग्राम जसनावली खुर्द थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर (उम्र करीब 55 वर्ष)➡क्रेटा कार में सवार व्यक्ति बुलन्दशहर से गुलावठी की ओर जा रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गलत दिशा में चली गई, जिससे सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।

➡ सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

➡तीनों मृतकों के शवों की पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

➡ दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित रूप से सड़क से हटवा दिया गया है, जिससे यातायात व्यवस्था पूर्णतः सुचारू रूप से संचालित है।

➡ मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

➡ कानून एवं यातायात व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img