गाजियाबाद–
मेंटेनेंस चार्ज एवं लीज रेंट के बकाया भुगतान को सुगम बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा स्वदेशी कंपाउंड (स्वदेशी इंडस्ट्रीज ऑनर्स एसोसिएशन) के सौजन्य से विशेष भुगतान कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के माध्यम से औद्योगिक भूखंडों/इकाइयों के आवंटियों को एक ही स्थान पर अपने बकाया मेंटेनेंस चार्ज और लीज रेंट जमा कराने की सुविधा दी गई। अधिकारियों ने बताया कि कैंप का उद्देश्य आवंटियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और लंबित राजस्व की वसूली को सरल बनाना है। कैंप में मौजूद यूपीसीडा के अधिकारियों ने आवंटियों को भुगतान प्रक्रिया, बकाया विवरण तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी। यूपीसीडा ने अपील की है कि जिन आवंटियों पर अभी भी बकाया है, वे निर्धारित तिथि के भीतर भुगतान कर इस सुविधा का लाभ उठाएं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार समस्या ना आए ।

इस कैंप में यूपीएसआईडीसी के अधिकारी धीरज मिश्रा, राहुल , अनिल एवं स्वदेशी कंपाउंड के अध्यक्ष अजीत सिंह नंदा ,महासचिव राजीव जैन ,उपाध्यक्ष मदनलाल, वक्ता ललित शर्मा एवं कविनगर इंडस्ट्री एरिया के अध्यक्ष अरूण शर्मा महासचिव रवि जैन एवं कैलाश और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।






