*विप्र बंधुओं ने किया युवाओं का सम्मान
ब्राह्मण समाज ने सभीं को एकजुट रहने का किया आवाहन
डिबाई से धर्मेंद्र लोधी की रिपोर्ट
डिबाई।धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो *प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो* अपने आशीर्वचनों के साथ समग्र विश्व के हितार्थ मंगलकामना करने के लिए बोले जाने वाली उद्घोषणा के माध्यम से ब्राह्मण ही एक ऐसा धर्म प्रेरक है जो समग्र समाज के हित के लिए कामना करता है। ब्राह्मण का अवतरण सदैव सर्व समाज को एकत्र करने तथा दिशा दिखाने के लिए हुआ है। सभी को समान भाव से सम्मान देने और प्रेरणा देने का काम ब्राह्मण सदैव से करता आ रहा है। इसी क्रम में नगर के कुसया फतेहाबाद मार्ग पर स्थित भगवान परशुराम भवन में विप्र बंधुओं ने युवा शक्ति के सम्मान के रूप में स्वामी विवेकानन्द जयंती का भव्य आयोजन किया। जिसमें डिबाई विधानसभा क्षेत्र के उन युवाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने युवावस्था से ही समाज हित तथा समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन प्रारंभ कर दिया है। कोई राजनैतिक क्षेत्र में तो कोई व्यापारिक क्षेत्र में अपने आप को स्थापित करके समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। भगवान परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर तथा क्षेत्र के प्रमुख तथा वयोवृद्ध विप्र बंधुओं ने मंच को सुशोभित किया। जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी की दिव्य प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके संयुक्त रूप से किया।जिसके बाद क्षेत्र से आए युवा तथा सम्मानित विप्र बंधुओं ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से न सिर्फ युवाओं का मार्गदर्शन किया बल्कि समस्त समाज को संगठित होने के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मनमोहन शास्त्री पूर्व अध्यापक, जबकि सफल संचालन विजय शर्मा एसआईसी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय शर्मा एसआईसी तथा वेद प्रकाश शर्मा पूर्व एडीओ की अहम भूमिका रहीं कार्यक्रम में विजय भारद्वाज इंटेक्ट पब्लिक स्कूल,खुशीराम शर्मा,अभय शर्मा,राजेश शर्मा (डीलर),विजय शर्मा नरौरा, योजेश गौड़,राजेश गौड़,वैभव शर्मा बाबा, विपिन पंडित,नीरज पंडित शाह जी, नील भारद्वाज तथा पत्रकारों में ज्ञान प्रकाश बजाज,संदीप वार्ष्णेय, चेतन माहेश्वरी,धर्मेंद्र लोधी,पुनीत शर्मा, आशीष वार्ष्णेय,पवन शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।






