जनसागर टुडे
आज़मगढ़ रानी की सराय – आजमगढ़ के रानी के सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहीदवारा स्थित सनबीम स्कूल में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी ने शनिवार को अपने नए मॉडल XUV7XO और XEV 9S लॉन्च कर जनपदवासियों को बड़ा तोहफा दिया।समारोह के मुख्य अतिथि माननीय अखिलेश मिश्रा (बीजेपी नेता) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और दोनों गाड़ियों को जनता को समर्पित किया। उन्होंने शोरूम के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।महिन्द्रा कंपनी लखनऊ के मैनेजर श्री राज सिंह एवं सूर्यांश अवस्थी ने बताया कि ये दोनों न्यू महिन्द्रा गाड़ियां XUV 7XO और XEV 9S कई सारे वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इनमें कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं और जिसमे XUV 7XO अपने पुराने मॉडल XUV 700 को अपडेट किया गया है आधुनिक फीचर्स के साथ और XEV 9S जो कि एक इलेक्ट्रिक व्हीकल 7 सीटर अपने सेगमेंट में पहली कार है |
दीप ऑटोमोबाइल्स के सेल्स मैनेजर गौरव सिंह एवं तीरथ यादव ने बताया कि इन दोनों गाड़ियों की बुकिंग और इंक्वायरी ऑनलाइन माध्यम से ही अब तक सैकड़ों की संख्या में आ चुकी है।लॉन्चिंग के दौरान श्री प्रभात गुप्ता, श्री प्रकाश गुप्ता एवं जनरल मैनेजर श्री शाहनवाज़ अहमद सहित शोरूम के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, ग्राहक तथा शहर के अग्रणी बैंक और फाइनेंसर भी उपस्थित रहे।






