Monday, January 12, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशडिबाई पहुंची पवित्र दिव्य सांई ज्योति

डिबाई पहुंची पवित्र दिव्य सांई ज्योति

डिबाई पहुंची पवित्र दिव्य सांई ज्योति

धर्मेंद्र लोधी/संवाददाता डिबाई 

डिबाई/बुलंदशहर/दिव्य साई ज्योति के नगर में आगमन पर साई भक्तों में फैली भक्तिभाव पूर्ण हर्ष की लहर नगर में भगवान श्री सत्य साई बाबा सेवा संगठन के तत्वावधान में प्रशान्ति निलयम ,आंध्र प्रदेश से सम्पूर्ण भारत भ्रमण पर निकली दिव्य साई ज्योति का बीते सायंकाल को नगर के साई भक्तों द्वारा दिल्ली से डिबाई लाया गया, जहाँ दिव्य साई ज्योति का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह के आवास पर रात्रि को भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें साई भक्तों के अलावा नगर के धर्म प्रेमियों द्वारा साई दिव्य ज्योति के दर्शन करके पुष्प वर्षा की गयी तथा पुण्य अर्जित किया गया एवं स्वयं को कृतार्थ अनुभव किया।
संगठन के मीडिया प्रभारी राकेश वार्ष्णेय ने बताया कि साई अवतार के पवित्र दिव्य ज्योति के रूप में दर्शन करना ही सनातन धर्म पद्धति का एक आध्यात्मिक रूप है। इसलिए हर धार्मिक आयोजनों में दीप प्रज्वलन की परम्परा है।जिसके बिना पूजा अर्चना में पवित्र दीप प्रज्जवलन आवश्यक माना जाता है तथा जिस स्वरूप के प्रति भक्त अपनी आराधना पूजा आदि करते हैं।वह अपने आराध्य को पवित्र दीप के रूप में दर्शन करके अपने आराध्य की दिव्य उपस्थिति का अनुभव करते हैं। इसीलिए हर धार्मिक कार्य में दीप प्रज्जवलन करने की परम्परा है।अगले दिन प्रातःकाल में पवित्र दिव्य ज्योति को अनेकों साई भक्तों के आवासों में भी भ्रमण कराया गया जहाँ भक्ति भाव एवं श्रद्धापूर्वक विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी। तदोपरान्त अपरान्ह को दिव्य साई दीप ज्योति को अगले गंतव्य स्थानों के लिए अग्रसर किया गया।इस अवसर पर श्रीपाल सिंह एडवोकेट रामजीलाल,प्रशान्त वार्ष्णेय,अरविन्द कुमार एडवोकेट, कुमारी डॉक्टर गिरिजा जैसवाल रेखा जैसवाल आदि अनेकों साई भक्त उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img