जिला पंचायत अध्यक्षा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई आयोजित।


बैठक में सांसद विधायक जिला पंचायत सदस्य रहे मौजूद तामम प्रस्तावों पर चर्चा कर लगी मोहर।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर /जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ० अंतुल तेवतिया की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई संपन्न। बैठक में सांसद डॉ० भोला सिंह विधायक शिकारपुर अनिल शर्मा विधायक सिकन्द्राबाद लक्ष्मीराज सिंह सदस्यगण जिला पंचायत आदि रहे उपस्थित।
बोर्ड बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी द्वारा किया गया।
बैठक में गत बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि, अनुपूरक बजट वर्ष 2025-26 की स्वीकृति, मूल बजट वित्तीय वर्ष 2026-27 की स्वीकृति, 15वाँ वित्त आयोग के अन्तर्गत जिला पंचायत बुलंदशहर की वर्ष 2025 – 26 की संशोधित अनुपूरक कार्य योजना जिला पंचायत राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 की संशोधित अनुपूरक कार्य योजना वित्तीय वर्ष 2026-27 की मूल कार्य योजना की स्वीकृति जिला निधि में उपलब्ध धनराशि से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी, जिसमें प्रमुख सम्मिलित कार्यों में सन् 1947-48 में पाकिस्तान सेना के विरूद्ध की गई कार्यवाही के दौरान मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद मलखान सिंह के नाम से उनके गांव पैतृक गांव शाहपुर लखावटी में गौरव द्वार, सन् 1965 में शहीद मामऊ शिकारपुर शहीद प्रहलाद सिंह गौरव द्वार एवं जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद प्रभात गौड़ के पैतृक गांव पाली आनन्दगढी में उनके नाम से गौरव द्वार सम्मिलित किये गये हैं तथा सदन में उपस्थित समस्त सदस्यगण द्वारा जनसुनवाई (आई0जी0आर0एस0 पोर्टल)/ मा० समितियों/ शासन व जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों/पत्रों को अस्वीकृति कर दिया गया। सदन द्वारा कहा गया कि बैठक में उपस्थित सदस्यगणों के माध्यम से प्राप्त प्रस्तावों को ही कार्य-योजना में सम्मिलित किया जाए। क्योंकि ऐसे प्रस्तावों की उपयोगिता सदस्यों के माध्यम से प्रमाणित हो जाती है। साथ ही जिन विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे, उनके सम्बन्ध में सदन द्वारा अपर मुख्य अधिकारी को मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सम्बन्धित विभाग के अपर मुख्य सचिव को सूचित करते हुए यथोचित कार्यवाही किये जाने हेतु पत्राचार करने के निर्देशित दिये गये।







