फ्रांस में पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज़े जाएंगे समाजसेवी सोनू पाठक
-इकोले सुपरिएर रॉबर्ट डी सोर्बन शिक्षण
संस्थान देगा उपाधि
-सन 2022 में मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
डीके निगम संवाददाता
बुलंदशहर। जहांगीराबाद नगर के मूल निवासी, प्रमुख समाजसेवी व गाजियाबाद के प्रमुख व्यापारी नेता सोनू पाठक को फ्रांस में पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। फ्रांस के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान “इकोले सुपरिएर रॉबर्ट डी सोरबोन” ने सोनू पाठक के समाजसेवा के जज़्बे को देखते हुए यह निर्णय लिया है। जहांगीराबाद में सभी के चहेते सोनू पाठक को यह सम्मान मिलने से खुशी की लहर है और उन्हें सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। तीन वर्ष पूर्व इसी शिक्षण संस्थान ने सोनू पाठक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी थी।
गाज़ियाबाद के प्रमुख व्यवसायी और समाजसेवी सोनू पाठक को फ्रांस की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था “इकोले सुपरिएर रॉबर्ट डी सोरबोन” द्वारा पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी। यह सम्मान उन्हें सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्यों और निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करने के लिए दिया जा रहा है। सोनू पाठक को यह उपाधि 10 जनवरी को दिल्ली में आयोजित एक विधिवत कार्यक्रम के दौरान प्रदान की जाएगी। समारोह में शिक्षा, सामाजिक क्षेत्र और विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े गणमान्य लोगों की उपस्थिति भी रहेगी। वर्ष 2022 में भी इकोले सुपरिएर रॉबर्ट डी सोर्बन संस्थान ने गरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में सोनू पाठक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की थी।
सोनू पाठक भले ही लंबे समय से गाजियाबाद में रह रहे हैं लेकिन उनकी जड़े आज भी अपनी जन्मभूमि जहांगीराबाद से जुड़ी हुई हैं।
सोनू पाठक कोरोना काल।मे जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उतरे और बस्तियों में खुद जा जाकर लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करते हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी की पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण की मुहिम को सहयोग करते हुए वृक्षारोपण करते हैं। पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से नवरात्रि के पावन माह में हजारों कन्याओं को भोजन करवाते हैं और उन्हें शिक्षण सम्बन्धी सामग्री वितरित करते हैं। पिछले एक दशक से ज्यादा समय से जहांगीराबाद में श्री जनता आदर्श रामलीला कमेटी के संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं और लाखों रुपये की सहयोग राशि देकर पूरी कमेटी को प्रोत्साहित कर रहे हैं। जरूरतमंदों की सहायता, सामाजिक जागरूकता और जनहित से जुड़े कई अभियानों में उनके प्रयासों को व्यापक स्तर पर सराहना मिली है। उनके इन्हीं कार्यों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्था द्वारा यह सम्मान देने का निर्णय लिया गया है। इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि की खबर सामने आने के बाद जहांगीराबाद के लोगों में उत्साह का माहौल है। लोगों का मानना है कि यह सम्मान न केवल सोनू पाठक की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि जहांगीराबाद के लिए भी गौरव का विषय है, जिससे शहर की पहचान वैश्विक मंच पर और मजबूत होगी।
वहीं 11 जनवरी को उनका जन्मदिन भी है जिससे एक दिन पहले उन्हें उपाधि मिल रही है। वहीं उनके बचपन के मित्र गौरव बंसल ने भी उन्हें इस उपाधि मिलने की खुशी जाहिर की है और अपने मित्र को शुभकामनाएं दी हैं। गौरव बंसल ने कहा है कि उनका मित्र इस सम्मान का वास्तव में हकदार है। युवा अवस्था से ही सोनू पाठक को लोगों की मदद करने की आदत रही है।






