Sunday, January 11, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशनई मंडी में घटिया निर्माण पर भड़के व्यापारियों ने दी आंदोलन की...

नई मंडी में घटिया निर्माण पर भड़के व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

नई मंडी में घटिया निर्माण पर भड़के व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जनसागर टुडे गगन बंसल 
जहांगीराबाद। नगर स्थित नवीन अनाज मंडी में सड़क व नाली निर्माण कार्यों में हो रही अनियमितताओं को लेकर दिन शनिवार को व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। लगभग 3 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से चल रहे नवीन अनाज मंडी विकास कार्यों में घटिया सामग्री के प्रयोग और लापरवाही के आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। नवीन अनाज मंडी के व्यापारियों का कहना है कि एक तरफ निर्माण में घटिया सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिया के सहारे भराव में मोटे-मोटे पत्थर लगाए जा रहे हैं, जिससे सड़कें पुलिया बेहद खराब गुणवत्ता की बन रही हैं। व्यापारियों ने आगे बताया कि एक ही स्थान पर बनी स्लिप मात्र एक महीने के समय काल में तीन बार टूट चुकी है। जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कच्चा आढ़ती संघ के अध्यक्ष कृपाल सिंह लोधी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि निर्माण कार्य में अनियमितताएं जारी रहीं तो व्यापारी वर्ग ठेकेदार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि घटिया निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, इस संबंध में मंडी सचिव अनिल चौधरी ने बताया कि ठेकेदार को निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सख्त हिदायत दे दी गई है और कार्यों की निगरानी की जा रही है। इस मौके पर रॉबिन, राघव, राजू , संजू , पवन, मोनू गिरि, बंटी, प्रदीप सहित बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग मौजूद रहा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img