मनरेगा संग्राम अभियान को बूथ स्तर पर मनरेगा मजदूरों के बीच मजबूती से चलाएं कार्यकर्ता कांग्रेस गरीबों को हक दिलाएगी: ज्ञानेंद्र सिंह राघव
शामली/उत्तर प्रदेश
शामली/ शनिवार को प्रदेशव्यापी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी की आज से शुरू हो रहे मनरेगा संग्राम अभियान के क्रम में जनपद शामली के जिला कार्यालय व मुख्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अख़लाक़ प्रधान व संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सनी गुप्ता ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने प्रेस को संबोधित करते हुए 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले 45 दिनों के मनरेगा संग्राम कार्यक्रम के चरणबद्ध रूपरेखा जिसमें ब्लॉक मंडल बूथ के साथ-साथ जिला स्तर पर उपवास व कलेक्ट्रेट का घेराव प्रदेश मुख्यालय पर घेराव कर व देशव्यापी रैली के कार्यक्रम से अवगत कराते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के मनरेगा योजना को समाप्त कर गरीब और मजदूर को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जहां एक और यूपीए सरकार ने 100 दिन की गारंटी का रोजगार देने के साथ-साथ गांव को मजबूत करने के क्रम में गारंटी रोजगार देने से पंचायत व गांव गरीब मजबूत हो रहा था वही आरएसएस की नफरत की सोच के चलते मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाकर केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में वर्तमान में हो रही भ्रष्टाचार को छुपाने तथा रोजगार से आम गरीब को वंचित कर मजदूर की कमर तोड़ने के साथ-साथ गांव गरीब मजदूर किसान को कमजोर कर मनरेगा को बर्बाद करना चाहती है केंद्र सरकार इसके विरोध में कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन का मनरेगा को मजदूर गरीब के सम्मान में रोजगार के साथ जोड़कर बहाल कर आएगी जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम बनाकर पीसीसी से आए पत्रकार को डिस्ट्रीब्यूशन कर अभियान में जोड़ने का आह्वान किया प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष डॉ नसरीन जनपद बरेली की कोऑर्डिनेटर व जनपद बुलंदशहर की मनरेगा कोऑर्डिनेटर प्रज्ञा गौड़, डॉ रामलाल कश्यप जिला उपाध्यक्ष आदि लोग सम्मिलित रहे।





