जनसागर टुडे

सिधौना/ मेहनाजपुर आजमगढ़ – हिंदू धर्म का पावन पर्व मकर संक्रांति त्योहार के उपलक्ष्य में एक हफ्ते से ही हर बाजारों में ढूंढा चुरा लाई तिलवा गुड गट्टा हरे भरे सब्जी एवं मधुर मिठाइयों से सभी दुकानें सजी हुई दिखाई दी। जहां लोग खरीदारी करते हुए दिखाई दिए।दुकानों पर रंग-बिरंगे पतंग भी लेते हुए छोटे बालक दिखाई दिए जो बड़े उत्साह से अपने-अपने घर के छत के ऊपर उड़ाते हुए दिखाई दिए। छोटे छोटे बालक नौजवान बूढ़े महिलाएं सभी लोग इस त्यौहार के प्रति बहुत ही उत्साहित दिखाई दिए। हर बाजारों में इस त्यौहार के प्रति भीड़ ही भीड़ दिखाई दिया। इस समय बाजारों में तिल पापड़ी चुरा लाई कतरनी चूड़ा उजाला तिल रेवाड़ी लड्डू एवं रंग बिरंगी पतंगे इस समय बाजारों में उपलब्ध हैं।






