भोजपुरी फिल्म जगत सामाजिक यथार्थ को संवेदनशील अंदाज़ में प्रस्तुत करने आ रही है भोजपुरी फ़िल्म ‘पैडल के सवारी – उड़ान सपना के’ का ट्रेलर आगामी 9 जनवरी को प्यारो एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है। इस फ़िल्म की कहानी को प्रभावशाली शब्दों और गहरी संवेदनशीलता के साथ गढ़ा है लेखक व निर्देशक नीरज सानू ने। उनका निर्देशन यथार्थ के बेहद क़रीब है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में कामयाब होगी।
भोजपुरी सिनेमा को नई दिशा दे रहे फेमस फ़िल्म मेकर धीरू यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘पैडल के सवारी – उड़ान सपना के…’ आज के दौर की बेहद जरूरी फ़िल्म है। यह उन बच्चों की कहानी है, जो संसाधनों की कमी के बावजूद पढ़ाई और मेहनत के दम पर आगे बढ़ना चाहते हैं। साइकिल को जिस तरह संघर्ष और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बनाया गया है, वह बहुत प्रभावशाली है। ऐसी फ़िल्में समाज को नई दिशा देने का काम करती हैं और युवाओं को अपने सपनों पर विश्वास करना सिखाती हैं। यह फ़िल्म खासकर युवाओं और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी।’
प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एलएलपी प्रस्तुत इन एसोसिएशन विथ आरडीसी टीम एंटरटेनमेंट और सिल्वर म्यूजिक बैनर के तले बनाई गई भोजपुरी फिल्म ‘पैडल के सवारी’ के प्रोड्यूसर नीरज प्रसाद हैं। को-प्रोड्यूसर सिपाही लाल यादव और विद्यार्थी (टेलीकॉम) हैं। लेखक व निर्देशक नीरज सानू हैं। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार राधिका यादव, दीपक दिनकर, मनीष ऋषि तथा शिवाय दक्ष हैं। कैमरा प्रोडक्शन बी.के फिल्म्स, ब्रजेश प्रजापति, सागर फिल्म्स नीरज, घनश्याम, संगीतकार रोहित स्वराज, गीतकार बिट्टू विद्यार्थी, सिंगर प्रमोद सानू हैं। डीओपी बीरबल और राहुल जयकर, एडिटिंग और डीआई विक्की एस राज ने किया है। असिस्टेंट डायरेक्टर शिवाजी दक्ष और विकास फाटेस्टी, मेकअप आर्टिस्ट नेहा प्रजापति, सपोर्ट मनीष राज, गौरव और निरंजन खरवार, कॉस्ट्यूम डायरेक्टर नीरज सानू और शिवाजी दक्ष, कोरियोग्राफर नीरज सानू और टीम हैं। कॉन्सेप्ट आइडिया पूर्वा वर्मा, प्रियंका सानू, दीपक दिनकर और आरडीसी टीम का है। पोस्ट प्रोडक्शन प्राग फिल्म, पोस्टर डिजाइनर सोनू मद्धेशिया और राजा स्वराज ने किया है।






