नये साल नया धमाका करते हुए पावर स्टार पवन सिंह के जन्मदिन पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने सुपरहिट सुपरहिट फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ का हिट गाना ‘गोरिया चाल तोहार मतवाली’ को रीमिक्स करके न्यू कलर के साथ रिलीज किया है। पवन सिंह की सुपरहिट फिल्म का यह गाना रिलीज करके रत्नाकर कुमार ने पवन सिंह के जन्मदिन पर उनके फैंस और संगीप्रेमियों के बीच बर्थडे गिफ्ट के रूप में पेश किया है। यह गाना हर किसी को सुनने में बहुत ही मधुर और प्यारा लग रहा है, जबकि इस गाना को देखकर मन प्रफुल्लित और आनंदित हो रहा है। ये सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह और प्रियंका सिंह की मधुर आवाज में रिलीज किया गया है। इस गाने में अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री काजल राघवानी रोमांटिक केमिस्ट्री जमाते हुए नजर आ रहे हैं।
लिंकः https://youtu.be/L6mV1hPoHRo?si=-jOx0__YCaGkiM7o
इस गाने के वीडियो में व्हाइट शर्ट और ब्लैक जींस पहने पवन सिंह हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं और रोमांटिक अंदाज में काजल राघवानी को रिझा रहे हैं। वहीं काजल राघवानी ब्लैक बॉर्डर के पिंक कलर की साड़ी पहने बहुत ही ब्यूटीफुल दिख रही हैं और हुश्न अपनी का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही हैं। इस गाने का बोल बहुत ही प्यारा है। पवन सिंह अंदाज में काजल राघवानी के सुंदरता की बखान करते हुए कह रहे हैं कि…
‘गोरिया चाल तोहार मतवाली, कजरा, गजरा कान के बाली, लाली बिंदिया से निदिया हराम हो गईल, रानी हमारी जिनिगिया गुलाम हो गईल…’
गौरतलब है कि सुपरहिट फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ का हिट गाना ‘गोरिया चाल तोहार मतवाली’ के सिंगर पवन सिंह और प्रियंका सिंह हैं। इस गाने पर पवन सिंह और काजल राघवानी ने शानदार अदायगी किया है। इस गीत के गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, संगीतकार, मधुकर आनंद, डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह, कोरियोग्राफर रामदेवन हैं। मिक्स मास्टर संजीव चतुर्वेदी, डीआई रोहित सिंह ने किया है। म्यूज़िक राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।






