Monday, January 5, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़आजमगढ़ तमसा तट पर गूंजेगी शिव महापुराण की कथा, 108 कुण्डीय रुद्र...

आजमगढ़ तमसा तट पर गूंजेगी शिव महापुराण की कथा, 108 कुण्डीय रुद्र चंडी महायज्ञ की तैयारियां शुरू।

जनसागर टुडे

आजमगढ़-  जनपद के नरौली स्थित तमसा नदी के पावन तट पर आगामी फरवरी माह में भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। यहाँ के ‘सुख शान्ति धाम’ में नौ दिवसीय 108 कुण्डीय रुद्र चंडी महायज्ञ एवं श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। ​कलश यात्रा के साथ होगा शुभारंभ आयोजन की शुरुआत 18 फरवरी 2026 को भव्य कलश यात्रा और मण्डप प्रवेश पूजन के साथ होगी। 19 फरवरी 2026 को ‘अरणी मंथन’ का विशेष कार्यक्रम भी संपन्न किया जाएगा। आयोजन का समापन 26 फरवरी 2026 को पूर्णाहुति एवं विशाल प्रसाद वितरण (भंडारा) के साथ होगा। ​कथा और आरती का समय प्रतिदिन सायंकाल 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक शिव महापुराण कथा का रसपान श्रद्धालु कर सकेंगे। कथा के विश्राम के उपरांत प्रतिदिन भव्य ‘भस्म आरती’ और ‘गंगा आरती’ का भी आयोजन किया जाएगा, जो भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। ​प्रमुख संतों की गरिमामयी उपस्थितिइस धार्मिक अनुष्ठान में कथा व्यास के रूप में अभिषेक जी महाराज शिव महिमा का वर्णन करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महंत राजू दास (हनुमानगढ़ी),आचार्य अमन शुक्ला (यज्ञाचार्य), योगी राज्य विश्वनाथ पुरी जूना अखाड़ा और अन्य प्रतिष्ठित संतों का सानिध्य प्राप्त होगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img