टिरौली में लगी आग विद्युत आपूर्ति हुई ठप्प, एसडीओ ने संबंधित कर्मचारियों को विद्युत आपूर्ति चालू करने के दिए सख्त निर्देश।
डीके निगम/राहुल करण 
बुलंदशहर/अहार के बस स्टैंड पर रखी बिजली टिरौली में शुक्रवार की रात में बंदरों के आतंक से आग लग गई और आपूर्ति ठप हो गई। एसडीओ जहांगीराबाद प्रदीप चौधरी के निर्देश पर आपूर्ति चालू शीघ्र।आज दिन भर बिजली कर्मचारी खामियों को ठीक करते रहे। बिजली की टिरौली में अचानक शुक्रवार की रात में आग लग गई,बस स्टैंड पर रखी हुई थी। करीब 500 घरों में अंधेरा हो गया।रात में अग्निशमन दल की गाड़ी बुलाई गई तब जाकर आग बुझ पाई। शनिवार को दोपहर बाद बिजली एसडीओ जहांगीराबाद ने बिजली कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए कि शीघ्र विद्युत आपूर्ति चालू की जाए। इस दौरान सुरेश कुमार, श्रीपाल सिंह, हेमराज सिंह आदि बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।






