हर्षोल्लास के साथ मनाई देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती
जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता 
जहांगीराबाद। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, महान समाज सुधारिका और ‘मराठी कविता की जननी’ क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती नगर में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों और सरकारी कार्यालयों में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं नगर के मोहल्ला पाठक में नवनिर्मित सावित्री बाई फुले सैनी धर्मशाला में सावित्रीबाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में सैनी समाज के वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्ष को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 19वीं सदी के रूढ़िवादी समाज में भारी विरोध के बावजूद महिलाओं और दलितों की शिक्षा के लिए द्वार खोले।मंच संचालन डॉ. राकेश सैनी महासचिव सैनी समाज के द्वारा किया गया इस अवसर पर अशोक कुमार सैनी, कैलाश चंद सैनी, विनोद सैनी, रमेश चंद सैनी, नन्हे सैनी, डॉक्टर राकेश सैनी, किशन सिंह सैनी, परमानंद सैनी, नरेश चंद सैनी, मनोज सैनी, नानक सैनी, जी० पी० सैनी, परमानंद सैनी, के ०पी० सैनी, मूला सैनी आदि उपस्थित रहे।






