Monday, January 5, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशसड़कों पर स्टंटबाजी और पटाखा छोड़ने वाले बाइकर्स की अब खैर नहीं

सड़कों पर स्टंटबाजी और पटाखा छोड़ने वाले बाइकर्स की अब खैर नहीं

सड़कों पर स्टंटबाजी और पटाखा छोड़ने वाले बाइकर्स की अब खैर नहीं

–स्टंटबाज़ी व बाइक से पटाखे छोड़ना पड़ेगा महंगा – संजेश कुमार

जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता
जहांगीराबाद | कोतवाली क्षेत्र में स्टंटबाजी व बाइक से पटाखे छोड़ने का चलन बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र की सड़कों पर तेज रफ्तार में स्टंट करने और मॉडिफाइड साइलेंसर के जरिए पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले बाइकर्स के खिलाफ पुलिस ने अब मोर्चा खोल दिया है। पिछले कुछ दिनों में बढ़ती शिकायतों और सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाया और बाइकों से इस प्रकार के बढ़ते चलन को पुलिस ने कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा मानते हुए पुलिस ने बाइकर्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसके मद्देनज़र शनिवार को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो बाइकों को सीज कर दिया है। इस प्रकार की बाइकों के सीज होने के बाद स्टंटबाजों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि बाइक के साइलेंसर से छेड़छाड़ कर पटाखे की आवाज़ें निकालना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह आम नागरिकों, बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं में भय का माहौल पैदा करता है। इसके अलावा इस तरह की हरकतें किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। वहीं नगर चौकी प्रभारी दीपक चाहर ने इस प्रकार के स्टंटबाज व पटाखे छोड़ने वालों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अब इस तरह की गतिविधियों पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी बाइक पटाखे छोड़ते हुए, स्टंट करते हुए या मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ पकड़ी जाती है तो वाहन को मौके पर ही सीज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा नगर के प्रत्येक चौराहों, बाजारों और युवाओं के हैंगआउट पॉइंट्स पर नियमित गश्त और विशेष निगरानी की जा रही है। पुलिस की विशेष टीमें ऐसे बाइकर्स पर नजर बनाए हुए हैं, जो रफ्तार और शोर के जरिए कानून को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर में लगभग प्रत्येक दिन इस प्रकार की बाइकों से निकलने वाली तेज आवाज़ और पटाखे जैसी ध्वनियों से लोग भयभीत रहते थे। अब पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से पुनः उम्मीद जागी है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img