युवक पर जानलेवा हमला पुलिस बनी अंजान।
यतेंद्र त्यागी संवाददाताबुगरासी। शनिवार की रात को प्रदीप कुमार दुकान से सामान लेने जा रहा था कि रास्ते में पडौसी ने बुरी तरह पीट पीटकर घायल कर दिया। मौजूद लोगों ने दौडकर उसकी जान बचाई और आरोपी को पकडकर पुलिस को सौंप दिया लेकिन स्थानीय पुलिस ने आरोपी को बगैर जांच पड़ताल करे ही छोड दिया।इससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।चौकी प्रभारी ऊंचागांव नरपाल सिंह का कहना है कि घटना की कोई जानकारी नहीं है।दूसरी तरफ एसओ नरसेना वीरपाल सिंह का कहना है कि अभी किसी की कोई तहरीर नही आई है। लिखित शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।घायल प्रदीप फिलहाल निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई हुई।







