बुगरासी में प्रत्येक शनिवार को लगता है जाम स्थानीय प्रशासन मौन।
यतेंद्र त्यागी संवाददाता बुगरासी

बुगरासी। कस्बा बुगरासी में हर शनिवार को जाम लगता है। शनिवार को कस्बे में शनि बाजार लगता है।जिसके चलते रास्ते वन वे कर दिये जाते हैं।जिसके कारण वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण जाम लग जाता है।ऐसा भी नही है कि इस लगने वाले जाम की खबर स्थानीय पुलिस को पता ना हो बल्कि जाम लगने के बाद दुकानदार पुलिस को फोन करके जाम लगने की सूचना देते हैं के बाद में डायल 112 नंबर पुलिस की गाडी आती है और सायरन बजाती चली जाती है। रूककर किसी को डांटते भी नही।जाम लगने का मुख्य कारण है चौराहे पर खडी टर्री ये टर्री वाले चौराहे को हमेशा घेरे खडे रहते हैं जिसके कारण सारे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। शनिवार को पेंठ वाले दिन एक भी पुलिस कर्मी की ड्यूटी नही रहती है जिसके कारण जाम लग जाता है। शनिवार को एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी पेंठ में लगाई जाये जिससे जाम ना लग सके।ऐसा भी नही है कि कस्बे वालों ने कहा ना हो कि शनिवार को एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगनी चाहिए। लेकिन आज तक पुलिस कर्मी की ड्यूटी नही लगाई जाती।बस वही ठाक पर तीन पात, समस्या जस की तस बनी हुई है सुनने वाला कोई नही है।






