जहांगीराबाद पुलिस पटाखे छोड़ने वाली बाइकों पर हुई सख्त पुलिस ने दो बाईकों को किया सीज
– युवाओं को अब स्टंटबाज़ी पड़ेगी महंगी, पुलिस की सीधी चेतावनी- कानून से ऊपर कोई नहीं होगी सख्त कार्रवाई।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर जहांगीराबाद नगर क्षेत्र में मोटरसाइकिल व बुलेट से पटाखे छोड़कर दहशत फैलाने की बढ़ती घटनाओं को पुलिस ने कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा मानते हुए सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया है, जिससे स्टंटबाज़ और मनचलों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस का कहना है कि साइलेंसर में छेड़छाड़ कर पटाखे जैसी आवाज़ें निकालना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह आम नागरिकों, बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं में भय का माहौल पैदा करता है। इसके अलावा इस तरह की हरकतें किसी भी समय बड़ी सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती हैं।
चौकी प्रभारी दीपक चाहर ने दो टूक शब्दों में चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अब इस तरह की गतिविधियों पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी मोटरसाइकिल या बुलेट पटाखे छोड़ते हुए, स्टंट करते हुए या मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ पकड़ी जाती है, तो वाहन को मौके पर ही सीज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त और निगरानी की जा रही है। पुलिस की विशेष टीमें ऐसे युवाओं पर नजर बनाए हुए हैं, जो रफ्तार और शोर के जरिए कानून को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं।
चौकी प्रभारी ने युवाओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर दिखावे और सस्ते रोमांच के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान खतरे
में न डालें। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोग पिंटू सैनी, विशाल सैनी, तुषार गर्ग आदि का कहना है कि आए दिन होने वाली तेज आवाज़ और पटाखे जैसी ध्वनियों से लोग भयभीत रहते थे। अब पुलिस की सख्ती से उम्मीद जगी है कि शहर की सड़कों पर अनुशासन, सुरक्षा और शांति कायम रहेगी।






