Monday, January 5, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशजरूरतमंदों को दिल्ली के समाजसेवी ने वितरित किए 550 कम्बल,

जरूरतमंदों को दिल्ली के समाजसेवी ने वितरित किए 550 कम्बल,

जरूरतमंदों को दिल्ली के समाजसेवी ने वितरित किए 550 कम्बल,
डिबाई विधानसभा क्षेत्र के लगभग 55 गांवों से आए जरूरतमंदों को चिन्हित करके किया गया कंबल वितरण 
कम्बल वितरण कार्यक्रम में कार्यक्रम आयोजक पुनीत लोधी के साथ उनके माता पिता, पत्नी तथा भाइयों के अलावा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी रहे मौजूद।
डीके निगम/धर्मेंद्र लोधी 
डिबाई। इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतवर्ष में गरीब और जरूरतमंदों की भरमार हैं, लेकिन उनकी मुश्किलों को हल करने के लिए समाज के बीच से कुछ हाथ ऐसे आगे आते हैं जिन्हें भगवान ने स्वभाव की प्रेरणा देकर इस दुनिया में भेजा होता है। ऐसे ही समाज सेवी के तौर पर विगत कुछ वर्षों से डिबाई विधानसभा क्षेत्र में पुनीत लोधी का नाम चर्चाओं में है जो कि युवा होने के साथ साथ कोमल हृदय भी हैं। बता दें कि पुनीत लोधी दिल्ली में कई शैक्षिक संस्थानों के संचालक हैं, तथा डिबाई विधानसभा क्षेत्र से विशेष लगाव रखते हैं। जिसके चलते पुनीत लोधी ने गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी डिबाई विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को उत्कृष्ट क्वालिटी से निर्मित 550 कंबलों का वितरण किया। विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई के समाजसेवी भी प्रकाश बजाज के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में पुनीत लोधी के वयोवृद्ध माता पिता के अलावा उनकी अर्धांगिनी, बंधु बांधवों के साथ साथ दिल्ली तथा डिबाई विधानसभा क्षेत्र के उनके मित्रगण तथा परिजन विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भू प्रकाश बजाज के निर्देशन में गांव गांव जा कर जरूरतमंदों की सूची तैयार की गई। जिनको शनिवार को डिबाई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उमरारी में एक विद्यालय परिसर में बुला कर उत्कृष्ट क्वालिटी के कम्बल वितरण किए गए। इसी के साथ पुनीत लोधी ने कार्यक्रम में शामिल स्थानीय तथा जिला स्तरीय पत्रकारों का भी सम्मान किया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी पुनीत लोधी समाज हित में मोक्ष वाहन के रूप में एक वाहन समाज को समर्पित कर चुके हैं जिससे ग्रामीणांचल में असमय होने वाली मृत्यु के चलते जो लोग अंतिम संस्कार के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं कर पाते उनको इस मोक्ष वाहन से निश्चित ही लाभ मिलता है। इसी बीच पत्रकारों से वार्ता के दौरान पुनीत लोधी ने स्पष्ट किया कि मेरा डिबाई विधानसभा क्षेत्र से विशेष तथा आत्मिक लगाव है। इसी कारण से में समय समय पर अपने क्षेत्रवासियों के हितार्थ किसी भी जरूरत के समय सदैव उपलब्ध हूं।
कार्यक्रम का संचालन विजय प्रकाश मथुरिया प्रधानाचार्य ने किया इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष धन सिंह,विमला देवी,शंभू सिंह लोधी,भू प्रकाश बजाज ,बजरंग दल योगेंद्र सिंह,ओंकार सिंह लोधी , मीनू सिंह,रीना सिंह ,नरेंद्र सिंह ,डोरी सिंह,देवेंद्र सिंह ,संजय सिंह प्रबंधक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img